Jasprit Bumrah: एशिया कप 2023 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे फॉर्मेट में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. जबकि टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन और टी 20 में राशिद खान दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर ने इन तीनों गेंदबाजों को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से पीछे बताया है.
जसप्रीत बुमराह हैं नंबर वन गेंदबाज
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes)ने कहा है कि, ‘जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में तीनों ही फॉर्मेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हैं.’ क्रिस वोक्स का बयान ये बताने के लिए काफी है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का खौफ पूरी दुनिया में है कोई भी बल्लेबाज भारत के इस यॉर्कर किंग का सामना नहीं करना चाहता.
Chris Woakes said – “Jasprit Bumrah is the No.1 bowler in the world across all formats.#ShubmanGill #SuryakumarYadav#BigBillionDays #indvsAus #squad #Australia #IndianFootball pic.twitter.com/HX7FfJ6EmD
— 𝐇 𝐚 𝐫 𝐬 𝐡⚡🇮🇳 (@CrickHarsh23) September 21, 2023
इस बयान के पीछे का मकसद
क्रिस वोक्स द्वारा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को दुनिया का नंबर वन गेंदबाज बताए जाने के दो मकसद हो सकते हैं. पहला तो ये कि क्रिस वोक्स वास्तव में इस भारतीय गेंदबाज को दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज मानते हैं और दूसरा ये भी हो सकता है कि विश्व कप से पहले ये इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी द्वारा माइंड गेम खेला गया हो. खैर, वोक्स के बयान के पीछे चाहे जो भी मकसद हो लेकिन ये बात तय है कि बुमराह मौजूदा समय में दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं.
भारतीय टीम के मुख्य स्तंभ
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपने करियर की शुरुआत से ही टीम इंडिया के स्ट्राइक गेंदबाज रहे हैं और भारत की तीनों ही फॉर्मेट में मिली सफलता में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई है. डेथ स्पेशलिस्ट और यॉर्कर किंग के रुप में अपनी पहचान बनाने वाले इस गेंदबाज की वनडे विश्व कप 2023 में भी बड़ी भूमिका रहने वाली है. लगभग 1 साल तक इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर रहे बुमराह फिट हो चुके हैं और अपने पुराने अंदाज में दिख रहे हैं. सिराज के साथ बुमराह विश्व कप में विपक्षी बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं. बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने 30 टेस्ट में 128, 76 वनडे में 125 तथा 62 वनडे में 74 विकेट लिए हैं.
Read also:- सूर्या को मौके सैमसन की नो एंट्री, Rahul Dravid के बयान से उठे गंभीर सवाल