World Cup 2023: विश्व कप 2023 के लिए घोषित टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व में घोषित टीम इंडिया स्कवॉड से अक्षर पटेल (Axar Patel) को बाहर करते हुए अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) को शामिल कर लिया है. बीसीसीआई द्वारा इस कदम के उठाए जाने की संभावना जताई जा रही थी जो अब सच साबित हो गई है. बता दें कि 28 सितंबर विश्व कप 2023 में भाग ले रही सभी टीमों के लिए अपने स्कवॉड में बदलाव की आखिरी तारीख थी.
क्यों बाहर हुए अक्षर?
अक्षर पटेल एशिया कप 2023 की टीम में शामिल थे और सुपर 4 में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में इंजर्ड हो गए थे. इसके बावजूद उन्हें विश्व कप 2023 और भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में रखा गया था. उम्मीद की जा रही थी कि वे 28 सितंबर तक फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें विश्व कप से बाहर होना पड़ा है.
अश्विन खेलेंगे तीसरा विश्व
37 साल के आर अश्विन अपना तीसरा विश्व कप खेलेंगे. वे 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे. इसके बाद उन्होंने 2015 विश्व कप भी खेला था. 2019 विश्व कप की टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया था. लेकिन इस खिलाड़ी ने उम्मीद नहीं छोड़ी थी. और सीमित अवसरों में ही सही वनडे और टी 20 खेलते रहे हैं. यही वजह है कि टी 20 विश्व कप 2022 के बाद अब वे वनडे विश्व कप 2023 का भी हिस्सा हैं.
Ravichandran Ashwin named as replacement of Axar Patel who has failed to recover in time for the World Cup after sustaining a left quadriceps strain during India’s Asia Cup Super Four encounter against Bangladesh: ICC
(File photo) pic.twitter.com/TheGwqbLNH
— ANI (@ANI) September 28, 2023
आर अश्विन टीम संतुलन को बेहतर बनाएंगे
आर अश्विन विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के संतुलन को मजबूत करेंगे. उनके टीम में होने से एक अनुभवी और बेहतरीन ऑफ स्पिनर का विकल्प टीम को मिल गया जो पहले नहीं था. इसके अलावा वे निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं जिसका फायदा टीम इंडिया को होगा.
विश्व कप के लिए भारत की फाइनल स्कवॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
Read also:- World Cup 2023: इवेंट के दौरान संजू सैमसन से मिला ये पाकिस्तानी खिलाड़ी