PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप 2023 की शुरुआत निराशाजनक रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में पाकिस्तान को बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की इस हार की वजह 23 साल का एक खिलाड़ी रहा है जिसने उनकी गेंदबाजी की पोल खोल कर रख दी. आईए देखते हैं कौन है ये खिलाड़ी.
23 साल का बल्लेबाज पड़ा भारी
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 345 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था इसके बावजूद उसे 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे 23 साल के स्पिनर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने 72 गेंदों पर 97 रन की पारी खेलते हुए कीवी टीम की 5 विकेट से जीत में बड़ी भूमिका निभाई. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 16 चौके और 1 छक्का लगाया.
NewzFirst अब व्हाट्सएप पर भी। WhatsApp चैनल पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
विलियमसन की बेहतरीन वापसी
रचिन रवींद्र के अलावा लगभग 6 माह बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे केन विलियमसन ने भी 50 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली. वे रिटायर्ड हर्ट हो गए. इसके बाद डेरिल मिचेल भी 57 गेंदों पर 59 रन बनाकर रिटायर्ट हर्ट हुए. मार्क चैपमेन 41 गेंदों पर 65 रन बनाकर नाबाद रहे. इन बल्लेबाजों के दम पर न्यूजीलैंड ने 43.4 ओवर में ही 346 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया.
रिजवान ने जड़ा था शतक
पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शतकीय पारी खेली थी. रिजवान 94 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 103 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए थे. बाबर आजम ने 84 गेंदों में 80 तथा शाऊद शकील ने 53 गेंदों में 75 रन बनाकर पाकिस्तान का स्कोर 50 ओवर में 345 रन तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
Read also:- वनडे विश्व कप से पहले पीसीबी प्रमुख Zaka Ashraf ने भारत को बताया ‘दुश्मन मुल्क’