Muhammad Rizwan: पाकिस्तान ने विश्व कप 2023 के पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रन से हराकर अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की है. पाकिस्तान की इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की बेहद अहम भूमिका रही. 38 रन पर 3 विकेट खोकर मुश्किल में फंसी पाकिस्तान को मोहम्मद रिजवान (Muhammad Rizwan) ने 68 रन की बेहतरीन पारी खेलकर उबारा और टीम का 286 के सुरक्षित स्कोर तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई. नीदरलैंड की पारी के दौरान रिजवान नमाज पढ़ते दिखे जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
रिजवान की नमाज पढ़ते वीडियो वायरल
मोहम्मद रिजवान (Muhammad Rizwan) विकेट के पीछे काफी एक्टिव रहते हैं और खिलाड़ियों में उर्जा भरते रहते हैं. लेकिन हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में एक अलग ही नजारा दिखा. नीदरलैंड की पारी के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी जब ड्रिंक्स लेते हुए रिलेक्स हो रहे थे उस समय रिजवान को नमाज पढ़ते देखा गया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रही है.
EXCLUSIVE : Muhammad Rizwan was seen offering prayer during the drinks break😍
#PAKvsNED #BabarAzam #UTouBabarHai pic.twitter.com/AtAE6m9IUt— Sohaib (@Sohaib_Iqbal_) October 6, 2023
पहले भी वायरल हुई हैं कई वीडियोज
मोहम्मद रिजवान (Muhammad Rizwan) को पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सबसे धार्मिक व्यक्ति माना जाता है. वे टीम के साथी खिलाड़ियों को भी धर्म में आस्था बढ़ाने और अच्छी बातों को जिंदगी में लागू करने की सलाह देते रहते हैं. पूर्व में भी उनके कई वीडियोज वायरल हुए हैं जिनमें वे कुरान से संबंधित बातों का जिक्र करते हुए दिखे हैं.
ऐसा रहा मैच का हाल
बात अगर पाकिस्तान-नीदरलैंड मैच की करें तो नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (Muhammad Rizwan) और साउद शकील के 68-68, शादाब खान के 32 और मोहम्मद नवाज के 39 रन की बदौलत 49 ओवर में 286 रन बनाए थे. 287 रन का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 41 ओवर में 205 रन पर सिमट गई. बिक्रमजीत सिंह ने 52 और बास डे लिडे ने 67 रन बनाए. हारिस रऊफ ने 3, हसन अली ने 2 विकेट लिए. 52 गेंदों पर 68 रन बनाने वाले साउद शकील प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
Read also- Rachin Ravindra: सचिन, द्रविड़, जडेजा का कॉम्बो है इंग्लैंड की धुनाई करने वाला ये खिलाड़ी