RCBW vs UPW WPL 2024: विमेन प्रीमियर लीग 2024 के 11 वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्ज को करारी शिकस्त दी. बैंगलोर ने यूपी को जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य दिया था. यूपी 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना सकी और 23 रन से मैच हार गई. बैंगलोर की जीत की हीरो कप्तान स्मृति मंधाना रही. बैंगलोर की 5 वें मैच में ये तीसरी जीत थी और जीत के साथ वो प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.
मंधाना ने खेली तूफानी पारी
शानदार फॉर्म में चल रही आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 50 गेंदों पर 80 रनों की धुआंधार पारी खेली. मंधाना ने इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा एल्सी पेरी ने 37 गेंदों में 4 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 58 रन बनाए. इन दोनों की पारी के दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए थे.
मध्यक्रम की असफलता बनी यूपी की हार की वजह
199 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की कप्तान एलिसा हिली औऱ किरण नावगिरे ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़ टीम को सधी हुई शुरुआत दी लेकिन इसके बाद टीम का मध्यक्रम बिखर गया. चमारी अट्टापट्टू 8, ग्रेस हैरिस 5, श्वेता सेहरावत 1 रन बनाकर आउट हो गई. एलिसा हिली ने सबसे ज्यादा 38 गेंद पर 55 रन बनाए. दीप्ति शर्मा ने 22 गेंदों में 33 और पूनम खेमार 24 गेदों पर 31 रन बनाकर टीम के लिए मैच बनाने की कोशिश की जो असफल रही. 5 वें मैच में यूपी की ये तीसरी हार थी. बैंगलोर के लिए सोफी डिवाइन, सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वरहम और आशा शोभना ने 2-2 विकेट लिए.
Read Also:- क्या आईपीएल 2024 में इस भूमिका में दिखेंगे एमएस धोनी?