जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान 13 सितम्बर को भारतीय थल सेना (Indian Army) की राष्ट्रीय राइफल्स के एक कर्नल, एक मेजर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक उपाधीक्षक मारे गए हैं। आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक और पुलिस उपाधीक्षक हिमन्युन मुजामिल भट की मौत हो गई। कर्नल मनप्रीत सिंह 19 राष्ट्रीय राइफल्स (19 आरआर, सिख लाइट इन्फेंट्री) यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर थे।
अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके के घने जंगलों में आतंकियों की भारी गोलीबारी के बीच पुलिस अधिकारी हिमन्युन मुजामिल भट का शव बरामद कर लिया गया है। मुठभेड़ स्थल पर निगरानी और निकासी अभियान के लिए सेना के चीता हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है।
Indian Army की 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह उन शीर्ष अधिकारियों में शामिल हैं जो ऑपरेशन की निगरानी और शवों को निकालने के लिए मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे हैं।
सूत्रों का कहना है कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद सेना (Indian Army) और पुलिस ने कल देर रात (12 सितम्बर 2023) एक संयुक्त अभियान शुरू किया था। इसी दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के कमांडिंग ऑफिसर और एक उपाधीक्षक के नेतृत्व में जवानों पर आतंकियों के दल ने भारी गोलीबारी करनी शुरू की।
गोलीबारी में तीनों अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए और सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ वाले इलाके में तुरंत अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया, लेकिन आतंकवादियों की ओर से भारी गोलीबारी के कारण घायलों को तुरंत नहीं निकाला जा सका। जिस प्रकार की गोलीबारी आतंकवादियों द्वारा की जा रही है उससे लगता है वे काफी तैयारी के साथ और भारी मात्रा में गोला बारूद ले कर आये हैं।
#Encounter has started in #Kokernag area of #Anantnag. Officers from Army and JKP injured. Details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 13, 2023
पिछले 24 घंटे में यह दूसरी मुठभेड़ है। पुलिस ने कहा कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ के दौरान कार्रवाई में सेना का एक जवान शहीद हो गया और सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हो गए। मुठभेड़ में दो आतंकी भी मारे गए। ऑपरेशन अभी भी जारी है।