Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से शुरु हो रही है. इसका आयोजन 11 अगस्त तक किया जाएगा. इस बार 206 सदस्य देशों के 10,000 से ज्यादा एथलिट ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं. ओलंपिक में जाने वाले हर एथलिट का सपना होता है अपने देश के लिए मेडल जीतना. मेडल जीतने वाला हर खिलाड़ी न सिर्फ अपने देश में बल्कि पूरी दुनिया में प्रतिष्ठा पाता है. हालांकि ओलंपिक पदक जीतने का सपना सभी एथलिट का पूरा नहीं हो पाता है लेकिन कुछ ऐसे एथलिट भी हैं जिन्होंने खेलों के इस महाकुंभ में अपने निरंतर प्रदर्शन से इतिहास रचा है. इस आर्टिकल में हम ऐसे एथलिट के बारे में बता रहे हैं जिसने ओलंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा मेडल जीते हैं.
माइकल फेल्प्स के नाम सर्वाधिक मेडल
अमेरिका के पूर्व तैराक माइकल फेल्प्स दुनिया के सबसे सफल ओलंपियन हैं. उनके नाम इस ओलंपिक में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल और मेडल जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. मेडल मशीन के नाम से मशहूर माइकल फेल्प्स ओलंपिक में 23 गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज सहित कुल 28 मेडल जीते हैं. फेल्प्स का ये रिकॉर्ड न सिर्फ तैराकी का बल्कि खेल की किसी और विधा का एथलिट भी नहीं तोड़ सका है. फेल्प्स ने 2016 में ब्राजील की राजधानी रियो में आयोजित ओलंपिक में पांच गोल्ड सहित एक सिल्वर जीतने के बाद संन्यास ले लिया था.
5 ओलंपिक में देश का प्रतिनिधत्व
माइकल फेल्प्स ने 5 बार ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधत्व किया था. 15 साल की उम्र में 2000 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओलंपिक के लिए उन्होंने क्वालिफाई किया था. तब वे मेडल जीतने में कामयाब नहीं हो सके थे लेकिन इसके बाद एथेंस ओलंपिक 2004, बिजिंग ओलंपिक 2008, लंदन ओलंपिक 2012 और रियो ओलंपिक 2016 में उन्होंने 28 मेडल जीत दुनिया के सबसे सफल ओलंपियन बन गए. 2012 ओलंपिक के बाद उन्होंने संन्यास ले लिया था लेकिन 2014 में वापसी की और 2016 में रियो ओलंपिक में 5 गोल्ड और 1 सिल्वर जीत तैराकी से संन्यास ले लिया.
यह भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक 2024: ओलंपिक के लिए जा रहे 113 खिलाड़ी, यहां देखे पूरी सूची