Realme कंपनी जल्द भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर ) पर एक चैंपियन फोन के रुप में टीज किया है. कंपनी का दावा है यह स्मार्टफोन बेहद कम कीमत में क्वालिटी फीचर्स ऑफर कर रहा है. आपको बता दे इससे पहले रियलमी कंपनी ने अपनी Realme 11 सीरीज़ के स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था. कंपनी द्वारा लॉन्च होने वाला यह स्मार्टफोन Realme C51 हो सकता है. क्योंकि FoneArena की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को दुनिया के कई हिस्सों में लॉन्च कर चुकि है. यह स्मार्टफोन ताइवान में भी लॉन्च हो चुका है.
Realme C51 की कीमत
Realme कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट मार्केट में लॉन्च कर रही है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को रियली की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर तस्वीरों के साथ टीज किया है. इस स्मार्टफोन में आपको दो कलर ऑप्सन काला और हरा देखने को मिल सकता है. इस फोन में डिस्प्ले पर एक यू-आकार का नॉच है जिसमें सेल्फी कैमरा है। फोन में फिंगरप्रिंट रीडर और वॉल्यूम रॉकर रखा गया है. इसमें बायीं ओर एक सिम कार्ड स्लॉट होगा. कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में 10,000 रुपये से कम के सेगमेंट में ला सकती है.
Realme C51 के स्पेसिफिकेशंस
Realme C51 स्मार्टफोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 inch का डिस्प्ले दिया जा रहा है. यह डिस्प्ले 560 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. यह स्मार्टफोन 12nm ऑक्टा- कोर सीपीयू और माली – जी57 सीपीयू द्वारा संचालित होता है. फोन में कैमरे की बात करें तो इसमें आपको रियर पैनल में LED फ्लैश के साथ 50MP का मुख्य कैमरा दिया जा रहा है. वहीं इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए आपको 5MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है. यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. पावार के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित Realme UI T पर काम करता है.