Kapil Dev: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव 24 सितंबर की दोपहर से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. उनका एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है जिसके बाद उनको लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कोई उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहा है तो कोई उनके साथ होने वाली इस घटना पर बुरा भला कह रहा है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
गौतम गंभीर की पोस्ट ने किया ट्रेंड
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने 24 सितंबर की शाम को एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में दो गुंडे कपिल देव (Kapil Dev) को पकड़ कर किसी कमरे में ले जा रहे हैं. कपिल देव मदद के लिए देख रहे हैं लेकिन उन्हें सहायता नहीं मिलती है और गुंडे उन्हें कमरे में लेकर चले जाते हैं. गंभीर ने लिखा है कि, ‘क्या किसी और को भी ये वीडियो मिली है? उम्मीद करता हूँ ये कपिल पाजी नहीं है और वे जहां भी हैं अच्छे हैं.’ गंभीर ने कपिल देव को टैग भी किया है. ये वीडियो वायरल हो रही है.
Anyone else received this clip, too? Hope it’s not actually @therealkapildev 🤞and that Kapil Paaji is fine! pic.twitter.com/KsIV33Dbmp
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 25, 2023
क्या है वीडियो की सच्चाई ?
दरअसल, संभावना जताई जा रही है कि वायरल वीडियो किसी विज्ञापन उद्देश्य से शूट की गई है. इसे लेकर किसी भी तरह की चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है. कपिल देव (Kapil Dev) को किसी भी तरह का खतरा नहीं है. वे शूंटिंग को एंज्वॉय कर रहे हैं.
यूजर्स ने निकाला गुस्सा
कपिल देव (Kapil Dev) की वायरल हो रही किडनैपिंग वाली वीडियो पर यूजर्स के मिले जुले कमेंट आ रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे एड शूट समझ रहे हैं और कपिल देव को सुरक्षित बता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स एड शूट करने वाली कंपनी की आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि एड शूट ठीक है लेकिन इतने बड़े क्रिकेटर के साथ इस तरह का एड शूट शोभा नहीं देता है. बहरहाल, 1983 विश्व कप विजेता कप्तान 2023 विश्व कप के पहले एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं.
Read also:- World Cup 2023: पीसीबी ने भारतीय वीजा में देरी पर आईसीसी से कि शिकायत